Whatsapp Se Paise Kaise kamaye ? जानिए Whatsapp से पैसे कमाने का सही तरीका
0Gyan HindiApril 03, 2024
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye: इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Whatsapp से पैसे कैसे कमाए आज हम सभी लोग Whatsapp का यूज़ करते है लेकिन Whatsapp का यूज़ करके पैसे कैसे कमाया जाता है ये बहुत कम लोगो को ही पता है अगर आप भी घर बैठे 2-3 घंटे Whatsapp का यूज़ करके पैसे कमाना चाहते है तो आप सही पोस्ट पर आये है |
Whatsapp से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जैसे की Affiliate Marketing, Promotion, Refer and Earn इन सारे तरीको का आप यूज़ करके पैसे कमा सकते है इस पोस्ट में हम बहुत ही आसान भाषा में जानने वाले है की Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
Contents:-
Whatsapp क्या है
Whatsapp यूज़ कैसे किया जाता है
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें
Whatsapp ग्रुप बनाकर पैसे कैसे कमाए
Whatsapp Channel बनाकर पैसे कैसे कमाए
Whatsapp यूज़ करके Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
Whatsapp द्वारा Promotion करके पैसे कैसे कमाए
Whatsapp द्वारा Referrals से पैसे कैसे कमाए
Whatsapp क्या है ?
Whatsapp एक फ्री App है जोकि लगभग सभी के फ़ोन में होते है और 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका इस्तमाल कर रहे है आपको बता दें की आज के समय में हर दिन Whatsapp पर मैसेज और कॉल किया जाता है Whatsapp की स्थापना 2009 में जान कौम और ब्रायन एक्टन ने की है |
Whatsapp यूज़ कैसे किया जाता है ?
Whatsapp का इस्तमाल करना बहुत ही आसन है सबसे पहले आपको Whatsapp Application को Google Play स्टोर से डाउनलोड करना होगा उसके बाद अपने फ़ोन नंबर से रजिस्टर करे जैसे ही Whatsapp ओपन होता है तो आप किसी को भी चैट या कॉल कर सकते है |
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें
अगर आप Whatsapp से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो सबसे पहले आपके पास कम से कम एक Whatsapp Group या एक Whatsapp Channel का होना बहुत ही जरुरी है और उस ग्रुप या फिर चैनल में कम से कम 100 - 200 एक्टिव मेम्बर होनी चाहिए तभी आप Whatsapp के जरिए कुछ पैसे कमा सकते है |
Whatsapp ग्रुप बनाकर पैसे कैसे कमाए
शुरुवात में आप Whatsapp ग्रुप बनाकर भी पैसे कमा सकते है एक Whatsapp ग्रुप में अभी के समय में 1024 मेम्बर शामिल किया जा सकता है |
Whatsapp ग्रुप बनाना बहुत ही आसान है जितना की Whatsapp चलाना, जैसे ही आप Whatsapp Application को ओपन करते है तो होम पेज पर ही आपको एक प्लस का आइकॉन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है उसके बाद मेम्बर ऐड करने का ऑप्शन आयेगा तो आपके कांटेक्ट लिस्ट में जितने मेम्बर है उसे आप अपने ग्रुप में जोड़ सकते है |
उसके बाद आप Whatsapp ग्रूप का लिंक आप कही पर भी शेयर कर सकते है आपके Whatsapp ग्रुप में जितने ज्यादा से ज्यादा मेम्बर होंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी |
Whatsapp Channel बनाकर पैसे कमाए
अगर आप Whatsaap ग्रुप बनाना जानते है तो आप Whatsapp Channel भी बना सकते है सबसे पहले Whatsapp Application को ओपन करना है उसके बाद आपको निचे के साइड में Updates लिखा दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है उसके बाद Status के जस्ट निचे में एक प्लस का आइकॉन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है तो Create Channels का Options दिखाई देगा उसपर क्लिक करके आपको Whatsapp Channel बना लेना है |
उसके बाद Whatsapp Channel के लिंक को अपने दोस्तों को या फिर Social Media पर शेयर करना है और अपने Channel पर ज्यादा से ज्यादा मेम्बर ऐड करना है Whatsapp Channel पर जितना अधिक मेम्बर होंगे उतनी अधिक आपकी कमाई होगी Whatsapp Channel पर जितना चाहे उतना मेम्बर को ऐड कर सकते है |
Whatsapp से आप कई सरे तरीके से पैसे कमा सकते है जिनमे की कुछ तरीको के बारे में हम निचे जानेंगे |
Whatsapp का यूज़ करके Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
ये सच है की Whatsapp का यूज़ करके आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा उसके बाद उसके Product के लिंक को आप अपने Whatsapp ग्रुप या फिर Whatsapp Channel पर शेयर कर सकते है |
जैसे ही कोई आपके Affiliate लिंक से Product को खरीदता है तो उस Product पर कंपनी द्वारा जितना परसेंट कमीशन होगा आपको मिल जायेगा |
हर Affiliate Program में आपको अलग - अलग कमीशन मिलता है और कुछ ऐसे Affiliate Program है जहाँ पर 80 - 90% तक कमीशन दिया जाता है हलाकि 1 से 50% तक का कमीशन आपको हर Affiliate Program में मिल जाता है कुछ Affiliate Program के नाम निचे दिए गए है जिन्हें आप ज्वाइन करके Whatsapp की सहायता से पैसे कमा सकते है |
Amazon Associate
BigRock
Shopify
ClickBank
Fiver
Meesho Affiliate
Whatsapp द्वारा Promotion करके पैसे कैसे कमाए
अगर आपके Whatsapp Group या Whatsapp Channel पर अच्छे खासे फोलोवर्स है तो आप Whatsapp द्वारा Promotion करके पैसे कमा सकते है |
इसके लिए आपको फेसबुक ग्रुप्स को ज्वाइन करना होगा जहाँ पर लोग Promotion से रिलेटेड पोस्ट करते है वहां से लोग आपको Promotion से लिए कांटेक्ट कर सकते है या फिर आप खुद छोटे - छोटे Youtubers को Promotion के लिए मेसेज कर सकते है और उनसे पैसे चार्ज कर सकते है |
Whatsapp द्वारा Referrals से पैसे कैसे कमाए
आज के इस डिजिटल दुनिया में हर दिन कई सरे Apps और Websites बनाये जा रहे है जिनमे की हर कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा लोगो की जरुरत होती है जिसके लिए हर कम्पनी अपना एक रेफर प्रोग्राम चलाती है जिनमे की हर एक रेफर का अच्छा खासा पैसा दिया जाता है |
आप उन Apps और Websites को अपने Whatsapp ग्रुप या Whatsapp Channel पर शेयर करके अच्छी इनकम कर सकते है |
Whatsapp से पैसे कैसे कमाए (विडियो ) 👇👇👇
Conclusion:-
इस पोस्ट में हमने सिखा की Whatsapp से पैसे कैसे कमाए और इनके कुछ तरीको के बारे में भी हमने आपको बताया है इन तरीको का आप यूज़ करके Whatsapp से पैसे कम सकते है |
अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके कुछ काम आये तो मुझे आप Comment करके जरुर बताये |