जब कोई भी नया Phone Launch होता है तो सबको बेसब्री से इंतजार रहता है, जैसा की हम सभी को पता है की आय दिन नए - नए Features और लुक के साथ फ़ोन लांच कर रही है | इसी बिच मार्च के महीने में Vivo ने अपना Vivo V30 Pro 5G लांच कर दिया है | अगर आप नए फ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपको पहले फ़ोन के बारे में जानना बेहद जरुरी रहता है | इस आर्टिकल में हम जानेंगे Vivo V30 Pro 5G के प्राइस के बारे में और इसके साथ इस्पेसिफिकेसन और सुन्दर लुक के बरे में |
Contents
Vivo V30 Pro 5G Specification
Vivo V30 Pro 5G Display Features
Vivo V30 Pro 5G Battery Performance And Charger
Vivo V30 Pro 5G Camera Quality
Vivo V30 Pro 5G Ram & Storage
Vivo V30 Pro 5G Design & Look
Vivo V30 Pro 5G Price In India
Vivo V30 Pro 5G Specification
Vivo V30 Pro 5g कनेक्टिविटी के साथ आता है, इसमें Media Tek का प्रोसेसर Android 14 पर बेस्ड है, जो की काफी अच्छा प्रोसेसर माना जाता है, इस फ़ोन में 6.78 इंच की Full HD+ AMOLED पैनल की बड़ी डिस्प्ले मिलती है, Vivo ने इस फ़ोन को दो वेरियंट में लांच किया है, जिसमे की 8 GB, 12 GB रेम और 256 GB, 512 GB स्टोरेज के साथ आती है, और इस फ़ोन के अन्दर 5000 mAh की बड़ी बेट्री मिल जाती है, Vivo V30 Pro इस्मार्ट फ़ोन दो कलर में उपलप्ध है और 50 MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता है, तो चलिए पहले इसके डिस्प्ले फीचर्स बारे में जानते है |
Vivo V30 Pro 5G Display Features
Vivo V30 Pro 5G में आपको 6.78 इंच की Full HD+ AMOLED की बड़ी डिस्प्ले मिलती है, जिसमे 2800 × 1260px रेज्युलुशन साथ ही पिक ब्राइटनेस 2800 निट्स और 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है | जो कि डिस्प्ले के मामले में काफी सही है, आगे हम जानेंगे इसके दमदार कैमरा फीचर्स बारे में |
Vivo V30 Pro 5G Battery Performance And Charger
Vivo के इस स्मार्ट फ़ोन में आपको 5000 mAh की बैट्री देखने को मिल जाती है जो की आप इसे नार्मली पुरे दिन आराम से यूज़ कर सकते है, और इसके साथ Type - C चार्जर मिल जाता है जो की 80W फ़ास्ट चार्जर के साथ के आता है, जिससे की बेट्री को 45 - 50 मिनट में फुल चार्ज कर देती है |
Vivo V30 Pro 5G Camera Quality
अगर इस फ़ोन की कैमरा की बात करे तो विवो के इस फ़ोन में ट्रीपल कैमरा सेटअप मिल जाता है | जिसमे की प्राइमरी कैमरा 50 MP (Sony IMX920), अल्ट्रा वाइड कैमरा 50 MP और पोर्ट्रेट कैमरा 50 MP (Sony IMX816) का मिल जाता है, स्लो मोशन, नाईट, पोर्ट्रेट जैसे कई सरे फीचर्स मिल जाते है, और सेल्फी कैमरा की बात करे तो सेल्फी कैमरा भी 50 MP का है जो की हाई रेसुलेशन के साथ फोटो और विडिओ को क्लिक करता है |
Vivo V30 Pro 5G Ram & Storage
इस फ़ोन में डाटा को सेव रखने और इस फ़ोन की स्पीड को फ़ास्ट चलने के लिए Vivo ने इस फ़ोन को दो वेरियंट में लांच किया है जिसमे रेम 8 GB / 12 GB और स्टोरेज 256 GB / 512 GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, इसमें मेमोरी कार्ड स्पोर्ट देखने को नहीं मिलता |
Vivo V30 Pro 5G Design & Look
Vivo ने V30 Pro को दमदार लुक और एक बहेतरीन डिजाईन से साथ इस फ़ोन को लांच किया है | अगर हम इस फ़ोन की Weight की बात करे तो 188g है जो की एक लाइट वेट फ़ोन है, और इसकी डेप्थ 7.55 mm जो की काफी सिलिमेस्ट है, इस फ़ोन के पीछे की साइड में तिन कैमरा और एक Smart Aura Light मिल जाता है, साथ ही इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिल जाता है, जिसके कारन इन हैण्ड फिल काफी खुबसूरत हो जाता है |
Vivo V30 Pro 5G Price In India
Vivo ने Vivo V30 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन को दो अलग-अलग स्टोरेज के साथ इंडिया में लांच किया है जिसकी प्राइस इस प्रकार है |
Vivo V30 Pro 5G Storage | Price |
---|---|
8GB/256GB | ₹41,999 |
12GB/512GB | ₹46,999 |
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने Vivo V30 Pro 5G की Price और इसके इस्पेसिफिकेसन के बारे में जाने, अगर आपको इस लेख में हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे |